
gmedianews24.com/रायपुर। नवा रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन आज तीसरे और अंतिम दिन में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे दिन की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। दिन की शुरुआत उन्होंने सुबह 6 से 6:30 बजे तक योग सत्र के साथ की।
सुबह 8:30 बजे सभी अधिकारियों के साथ फोटो सेशन हुआ, जिसके बाद करीब 9 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग आयोजित की गई। लगभग 10 बजे से सम्मेलन की मुख्य बैठकों की शुरुआत हुई।
पहले सत्र में पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर विचार-विमर्श हुआ, जबकि दूसरे सत्र में देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस और विदेशी हस्तक्षेप से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। दोपहर 12 बजे टी ब्रेक के बाद R&AW अधिकारियों ने बाहरी खतरे और बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर प्रेजेंटेशन दिया।
मीटिंग्स के बाद प्रधानमंत्री मोदी डेलीगेट्स, अवार्डees और आमंत्रितों से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल भी प्रदान किया जाएगा। दोपहर 3 बजे अर्बन पुलिसिंग के लिए तीन शहरों को अवॉर्ड दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।
पीएम मोदी के भाषण के बाद विजेताओं के साथ फोटो सेशन होगा और लगभग 4 बजे वे आईआईएम से रवाना होंगे। इसके बाद शाम 4:40 बजे पुलिस स्पोर्ट्स से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और 5:10 बजे सम्मेलन का औपचारिक समापन होगा।




