
gmedianews24.com/ कोरबा/कटघोरा। NH-130 के कटघोरा–अंबिकापुर मार्ग पर गुरसिया के पास तान नदी पुल के ऊपर गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप (CG-12 BH-9569) ने ओवरटेक करने की कोशिश में सामने चल रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पुल पर ही फंस गई और हाईवे का यातायात दोनों ओर से पूरी तरह ठप हो गया।




