[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

चॉकलेट का लालच देकर 5 साल की बच्ची से गैंगरेप:बिलासपुर में दो नाबालिग लड़कों ने की वारदात; 2 दिन तक सदमे में रही मासूम

gmedianews24.com/बिलासपुर. 5 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने 16 साल के दो लड़के घर बुलाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन तक बच्ची सदमे में रही।

मंगलवार को उसने अपनी दादी को आपबीती बताई, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों लड़कों को अरेस्ट कर लिया है। पता चला है कि पीड़ित के साथ ये लड़के पहले भी दुष्कर्म कर चुके हैं। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

पीड़ित बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं और दिन भर घर से बाहर रहते हैं। बच्ची घर में अपनी दादी के साथ रहती है। दो दिन पहले वह मोहल्ले में खेल रही थी। बच्ची को देखकर गांव के 16 साल के दो लड़के उसे को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गए।

घर ले जाकर किया रेप, दर्द से कराहती रही मासूम
बच्ची को घर लेकर जाने के बाद दोनों बदमाशों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उन्होंनेउसे घर के बाहर छोड़ दिया। घटना के बाद बच्ची सदमे में आ गई थी, वो गुमसुम थी और दर्द से परेशान थी। बच्ची अपनी दादी से सारी बातें बताती थी। लेकिन, उसे भी कुछ नहीं बताया। हालत देखकर उसकी दादी ने पूछा तो दर्द से कराहती बच्ची ने आपबीती बताई।

बच्ची को थाना लेकर पहुंची दादी, दोनों लड़के अरेस्ट
सरकंडा CSP सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि मंगलवार को बच्ची को लेकर उसकी दादी थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची से पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों लड़कों की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव में दबिश देकर उन्हें दबोच लिया और गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया है।

3 दिन पहले तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या की वारदात हुई थी।

Related Articles

Back to top button