[metaslider id="31163"]
chhattisghar

‘बंटी-बबली’ स्टाइल में ठगी: मां-बेटे की जोड़ी ने नकली गहनों के बदले असली सोना उड़ाया, रायपुर-बिलासपुर के कई ज्वेलर्स बने शिकार

रायपुर/बिलासपुर। फिल्मी अंदाज में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली मां-बेटे की ठग जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर जोड़ी ने ‘बंटी-बबली’ की तर्ज पर रायपुर और बिलासपुर के कई ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया।

बिजली गिरने से रायपुर-एयरपोर्ट का नेविगेशन-सिस्टम फेल..4 फ्लाइट कैंसिल

आरोपियों ने नकली सोने के गहनों को असली बताकर ज्वेलरी शॉप में बेचा और उसके बदले असली सोना और नकदी लेकर चंपत हो गए। जब दुकानदारों को गहनों की असलियत का पता चला, तब तक ये मां-बेटा नौ दो ग्यारह हो चुके थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला और उसका बेटा खुद को समृद्ध परिवार का बताकर ज्वेलरी शॉप में पहुंचते थे। वहां पहले भरोसा जीतते और फिर नकली गहनों की डील तय कर असली सोना व नकद ले जाते।

शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने अब तक कितने व्यापारियों को ठगा और इस ठगी का नेटवर्क कितना बड़ा है। उनके पास से नकली गहने, कुछ असली जेवरात और नकदी बरामद की गई है।

पुलिस ने ज्वेलर्स से सतर्क रहने और गहनों की खरीद-बिक्री से पहले उनकी जांच कराने की अपील की है।

Back to top button