[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG News : चप्पलों से ‘विकृति’ का शौक, बुजुर्ग की अश्लीलता ने समाज को किया शर्मसार

gmedianews24.com/रायपुर : रायपुर के हाई प्रोफाइल सोसाइटी में अश्लील हरकत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक 60 साल का व्यक्ति महिलाओं की सैंडल के साथ गंदी हरकत कर रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति को प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजा है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इम्प्रेशिया सोसाइटी का है। सोसाइटी मेंबरों से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स अपनी पत्नी के साथ उसी सोसाइटी में रहता है। ये अश्लील हरकत का वीडियो 14 मई की रात 2 बजे करीब का है। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग एक घर के गेट पर रखें महिलाओं की चप्पल और सैंडल को उठा लेता है। फिर सैंडल से गंदी हरकत करने लगता है।

मेंबरों का कहना है कि शख्स इतना चालाक है कि सीसीटीवी की कैद में ना आए। इस वजह से वह लिफ्ट और सीढ़ियों का उपयोग नहीं करता है। वह छत के रास्ते एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में पहुंचता है। फिर इस हरकत को अंजाम देता है। आरोप है कि व्यक्ति ने पहले लिफ्ट में भी इस तरह की गंदी हरकत की है। लेकिन सोसाइटी वालों को माजरा समझ में नहीं आया था। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के एक बेटा और बेटी भी हैं जो रायपुर से बाहर रहते हैं। वह अपने साथ सोसाइटी में डॉग लेकर भी घूमता रहता है।

परिवार आसपास के लोगों के साथ ज्यादा घुला मिला नहीं है। सोसाइटी के मेंबरों ने इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत एक्शन लिया है। फिलहाल सोसाइटी मेंबर इस मामले में FIR करवाने के लिए पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button