[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा: होटल में लगी आग से मचा हड़कंप, स्टाफ ने फायर इक्विपमेंट से बुझाई लपटें

कोरबा : कोरबा के निहारिका क्षेत्र में स्थित एक होटल काके दी हट्टी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। हालांकि आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग उस समय लगी जब होटल के रसोईघर में चूल्हा जलाया गया।

बताया गया है कि रसोई में लगी चिमनी को कई दिनों से साफ नहीं किया गया था, जिससे उसमें तेल जम गया था। चूल्हा जलते ही जमे हुए तेल ने आग पकड़ ली और चिमनी में आग भड़क उठी।

हालांकि, आग लगते ही होटल कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत फायर इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया। कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।

Related Articles

Back to top button