
दिल्ली। देश में कीमती धातुओं की कीमतों में तेज़ी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमत ₹5,677 गिरकर अब ₹1.24 लाख प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से ₹25,000 सस्ती होकर ₹1.52 लाख प्रति किलो पर बिक रही है।
Raigarh Violence : रायगढ़ में शराब न देने पर युवक पर चाकू हमला, दिवाली की शाम रक्तरंजित
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां मुख्य कारण हैं। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि इस समय धैर्यपूर्वक निवेश करें और भाव में बड़े उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं।
इसके अलावा, आभूषण खरीदारों के लिए यह समय सोना खरीदने के लिहाज से उचित माना जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में कीमतों में स्थिरता आ सकती है।








