
जशपुर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 6 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर ग्रामीणों और किसानों को दैनिक ब्याज के लालच में फंसाते थे। मुनाफे के चक्कर में ग्रामीणों ने अपनी जीवनभर की पूंजी लगा दी।
शुरुआत में लोगों को पैसे भी मिले। लेकिन कुछ दिन बाद रुपए मिलने बंद हो गए। तब लोगों को ठगी का एहसास हुआ। जांच में पता चला कि ठगों ने निवेशकों के नाम से ही कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा दिया। इसके अलावा निवेशकों को ही कंपनी का डायरेक्टर भी बना दिया था।
बाद में कंपनी ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने जैजेपुर के रहने वाले हरिशरण देवांगन (52) और जांजगीर-चांपा के रहने वाले संतोष कुमार साहू (46) को अरेस्ट किया है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।




