[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG News : हाथियों का तालाब में मस्ती, वन प्रेमी ने बनाया वीडियो

gmedianews24.com/मरवाही : मरवाही वनमंडल के जंगलों में बीते कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. हाल ही में चार दंतैल हाथियों का एक दल इन जंगलों में देखा गया है, जो इन दिनों सिवनी बीट के कतलगढ़ाई बांध के आसपास विचरण कर रहा है. गर्म मौसम से राहत पाने के लिए यह हाथी दल जंगल में बने तालाब में मस्ती करते हुए नजर आया है. इस दृश्य को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पानी पीने के बाद हाथी तालाब में उतरकर एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं और आपस में खेल रहे हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, यह हाथियों का दल मरवाही और सिवनी के जंगलों की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर वनमंडल से होते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है और फिलहाल यहीं विचरण कर रहा है.

Related Articles

Back to top button