gmedianews24/बैकुंठपुर : कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली महिला सीएचओ एक बार फिर प्रोत्साहन राशि के लिए सीएमएचओ दफ्तर के चक्कर काट रही हैं.जिसके बाद सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारी ने सीएचओ को जमकर फटकार लगा दी. जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई.जहां से महिला सीएचओ को उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
आपको बता दें कि कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह दिया जाना है.लेकिन ये राशि अप्रैल 2023 से अब तक किए गए काम के लिए नहीं दी गई है. इससे पहले भी दीपावली के समय प्रोत्साहन राशि की मांग की गई थी.जिसे लेकर मीडिया में काफी खबर चली थी.लेकिन राशि नहीं दी गई.








