[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के लगघाटी में बादल फटने से तबाही, बह गए कई घर और कारें

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में देर रात बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार, कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र लगघाटी में बादल फटने से कई घर और कारें बह गई। यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे की है। घटना लगघाटी के भुबू के आसपास के गांवों में हुई। बादल फटने से न सिर्फ यहां की सड़कें, बल्कि कई घर और गाड़ियों के बह जाने की भी सूचना है। यह बेहद दूरदराज का क्षेत्र है इसलिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

पहाड़ पर काफी तबाही

बताया जा रहा है कि मंडी और कुल्लू की सीमा पर भुभू जोत पहाड़ पर देर रात बादल फट गया। पहाड़ के एक तरफ कुल्लू जिला की लगघाटी है तो दूसरी तरफ मंडी जिला की चौहार घाटी। दोनों ही तरफ काफी तबाही हुई है। कुल्लू की लगघाटी में 3 मकानों और कुछ गाड़ियों के बहने की सूचना है तो मंडी के चौहार घाटी में भी जमकर तबाही हुई है।

चौहार घाटी के सिल्हबुधानी, कुंगड और स्वार गांव में रात मूसलाधार बारिश हुई। यहां पर एक दुकान, दो मछली फ़ार्म, 3 फ़ुटब्रिज और सैकड़ों बीधा जमीन बर्बाद हो गईl साल 1993 में भी इसी स्थान पर बादल फटने से भारी तबाही हुई थीl

हिमाचल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 400 सड़कें बंद हो गईं। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि इसमें कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है। सतलुज नदी के कटाव और भूस्खलन के कारण शिमला जिले के सुन्नी इलाके में तत्ती-पानी के पास शिमला-मंडी सड़क बंद कर दी गई है। सड़क की चौड़ाई कम होकर 1.5 मीटर हो गई है जिसके कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खतरनाक हो गयी है। थाली पुल से होकर गुजरने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद है, जिससे करसोग का शिमला से संपर्क टूट गया है।

Related Articles

Back to top button