[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रीय, इन क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार

 रायपुर:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है. मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना जताई है. आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. वहीं एक से दो क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बारिश से तापमान में हल्की गिरावट हुई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस माना में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में रहा.

मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी 5. भाग से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर उड़ीसा तक स्थित है तथा यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय आंध्रप्रदेश से दूर तथा दक्षिण ओडिशा तट के ऊपर 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

रायपुर में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर शहर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के आसार है. एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 25 से 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button