
राजनांदगांव : शहर में लगातार बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अब एक्शन में आ गई है। पुलिस टीम अब सभी संदेहास्पद जगहों पर दबिश दे रही है। वहीं गुंडे बदमाशों को भी लगातार राउंडअप करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ताकि बदमाशों में खौफ बना रहे। पुलिस की विशेष टीम ने मनगटा में दबिश दी। यहां के सभी रिसॉर्ट को चेक किया गया। संचालकों को हिदायत दी गईै। वहीं रिसॉर्ट में रुके लोगों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। एसपी मोहित गर्ग ने मनगटा में चेकिंग के लिए विशेष टीम बनाई, जिसमें पुलिस के 40 अफसर और जवान शामिल थे।
इन्होंने एक -एक कर सभी रिसॉर्ट को खंगाला। हालाकि किसी तरह की कार्रवाई मनगटा में सामने नहीं आई है। लेकिन टीम ने रिसॉर्ट के हॉटल, गार्डन को चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी की गई। रिसॉर्ट संचालकों के रजिस्टर को चेक किया गया। वहीं ठहरे लोगों की आईडी सहित आधार कार्ड की जांच की गई। इधर पुलिस ने शुक्रवार सुबह लखोली के अटल आवास में भी कांबिंग गश्त चलाया। जवानों की टीम ने यहां के 125 मकानों को चेक किया। एक मकान से गांजे का पौध जब्त किया गया, वहीं एक युवक के पास से धारदार तलवार भी पुलिस ने जब्त किया है। जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पेंड्री व लखोली के अटल आवास में चल रहीं संदिग्ध गतिविधियां बता दें कि शहर के पेंड्री और लखोली के अटल आवास संदिग्ध गतिविधियों के लिए चर्चित हो गया है। यहां दूसरे शहर से भी पहुंचकर लोग ठहर रहे हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने पेंड्री अटल आवास के 400 मकानों में दबिश दी थी, इसी तरह शुक्रवार को लखोली में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां रहने वाले सभी लोगों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की गई है। सभी के आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र को खंगाला गया है। ताकि मकानों में रहने वाले हर व्यक्ति की जानकारी पुलिस के पास मौजूद रहे।