
रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लूट का मामला सामने आया है। जिसमें एक कबाड़ का व्यवसाय करने वाले शख्स पर दो अज्ञात लोगों ने पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद उसके पास रखे कैश 6 हजार रुपए और मोबाइल को लूट कर फरार हो गए। घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले बरजहान शेख (56 साल) पिछले कुछ सालों से छाल क्षेत्र के खेदापाली गांव में रह रहे है। जहां हर दिन सुबह वह कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए घर से निकलते थे।
बुधवार (22 अक्टूबर) को भी बरजहान कबाड़ व्यवसाय के लिए कहीं जा रहे थे। तभी नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास जब वह पहुंचे, तो दो अज्ञात युवक पीछे से आए और उसके सिर और कान के पास धारदार हथियार से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिए।








