[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी पर बिफरे भाजपाई, FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने पहुंचे थाने…

gmedianews24.com/बीजापुर : बीजापुर भाजपा आईटी सेल प्रभारी के फेसबुक पर एक राजनीतिक पोस्ट किया था. इस पर कांग्रेस नेता पुरषोत्तम सल्लूर ने अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की, जिससे उद्वेलित कोतवाली थाना पहुंचे भाजपाइयों ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पोस्ट पर भाजपाइयों पर अभद्र, अशोभनीय टिप्पणी की गई. इस टिप्पणी के विरोध भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके साथ मोर्चा के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. तीन दिवस के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में बीजापुर कोतवाली का घेराव की चेतावनी दी है.

इन पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी

इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा, जिला पंचायत सदस्य मैथ्सज कुजूर, पूर्व युवा मोर्चा महामंत्री गौतम राव, पार्षद अरविंद पुजारी, आईटी सेल सहसंयोजक केजी सुधाकर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथलेश नाग, मंडल उपाध्यक्ष संदीप तेलम, मंडल महामंत्री दीपक भट्ट, पार्षद संजय रिवानी, पार्षद हितेश साहनी, पार्षद मुकेश राठी, पार्षद विक्रम दूधी, पुरषोत्तम भंडारी,जितेंद्र तेलम, गनपत धुर्वा उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button