
gmedianews24.com/नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों को लेकर मंथन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद किसी महिला विधायक को सौंपा जा सकता है। वहीं खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह पद पूर्वांचल से आनेवाले किसी नेता को मिल सकता है।
वहीं मंत्रिमंडल में सोशल इंजीनियरिंग का भी खास ध्यान रखा जाएगा। समाज के हर तबके के नेताओं को इसमें शामिल किया जाएगा। बीजेपी के नेताओं के मुताबिक इस पर अंतिम सहमति पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही बनेगी। फिलहाल पार्टी में सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश सीट पर सौरभ भारद्वाज को हरानेवाली शिखा राय इस रेस में आगे चल रही हैं।