[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

Chhattisgarh : ATM मशीन को साइबर अपराधी ने किया हैक, रायपुर पुलिस ने जांच शुरू की

gmedianews24.com/रायपुर  : राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र में एटीएम से छेड़खानी करके ग्राहकों के रुपए फंसाकर उसे चुराने की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं की सूचना पुलिस तक पहुंची है. वारदात एक ही बैंक आईडीबीआई के एटीएम बूथ में हुई, जो टाटीबंध के ए टू जेड चौक पर स्थित है. दो दिनों तक गैंग ने एक ही एटीएम को टारगेट किया. जो भी ग्राहक यहां रुपए निकालने पहुंचा, सफल नहीं हो पाया. उनके खाते से रुपए जरूर कट गए. लोग एक दिन तो तकनीकी खराबी समझकर एकाउंट में रकम वापस आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से रकम निकल चुकी है. बैंक की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों को आशंका है कि राजस्थान का गैंग यहां आया, दो दिन एक्टिव रहा और एक लाख रुपए से ज्यादा एटीएम से उड़ाकर निकल गया. ग्राहकों समझते रहे तकनीकी खराब के कारण पैसा नहीं निकला टीआई सुनील दास के अनुसार आमानाका थाने में दो दिन पहले आईडीबीआई बैंक की ब्रांच मैनेजर अमृता मीढ़ा ने छह एकाउंट धारकों की रकम धोखाधड़ी करके निकाल लिए जाने की सूचना दी है.

पुलिस ने धारा 305 331(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांच के एटीएम में छेड़छाड़ करके रुपए निकाले गए हैं. 23 जून को कई ग्राहकों ने बैंक को सूचना दी कि 20 और 21 जून को वे पैसा निकालने एटीएम बूथ में गए.

उनके रुपए नहीं निकले लेकिन पैसा खाते से कट गया. बैंक की ओर से एटीएम की जांच कराई गई और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर मशीन के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने पता चला. दरअसल नोट के एटीएम से बाहर निकलने वाली जगह पर कोई चीज चिपका दिए जाने पर नोट भीतर ही फंस रहे थे और ग्राहकों को लग रहा था कि कोई तकनीकी खराबी होने के कारण रुपए नहीं निकले. एकाउंट से कटे पैसे जब वापस नहीं आए, तब ग्राहक बैंक में पहुंचे. तब खुलासा हुआ.

Related Articles

Back to top button