Featured
Astro Tips: शाम के समय किसी को भी न दें ये चीजें दान, नहीं मानी बात तो हो जाएंगे कंगाल

gmedianews24( source) : धर्म शास्त्रों में दान-पुण्य को महान बताया गया है, लेकिन अगर दान को गलत समय पर किया जा रहा है तो वह आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है। साथ ही आपके घर से बरकत भी चली जा सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर हमेशा लक्ष्मी वास करें तो शाम के समय में भूलकर भी आपको कुछ चीजें किसी को नहीं देनी चाहिए फिर चाहे वो आपका कितना भी अच्छा पड़ोसी ही क्यों न हो। ऐसे में आइए जानते हैं क्या चीजें शाम के समय नहीं दान देनी चाहिए…
क्या नहीं करना चाहिए?
- शाम के समय में घर का मुख्य दरवाजा बंद न रखें। माना जाता है कि उस समय लक्ष्मी आपके घर आ सकती हैं। साथ ही कहा जाता है कि शाम के समय किसी को भी पैसा नहीं देना चाहिए क्योंकि शाम के समय लक्ष्मी आ रही होती हैं और उसी वक्त किसी और धन देना लक्ष्मी को विदा करने जैसा है। ऐसे में भूलकर भी पैसों की लेनदेन न करें।
- शाम के समय घर में भूलकर भी झाड़ू न लगाएं और न हीं अपने पड़ोसियों को दें। झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है। ऐसे में किसी भी कीमत पर शाम से समय घर में झाड़ू न लगाएं। ऐसा करने से घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती हैं।
- शास्त्रों के मानें तो किसी को भी शाम के समय दूध न दें क्योंकि दूध और दही का संबंध भगवान विष्णु , मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से हैं। ऐसे में शाम के समय दूछ और दही न दें।
- शाम के समय में किसी को भी घर से प्याज और लहसुन भी नहीं देना चाहिए। कारण है कि इनका संबंध केतु से हैं। केतु का संबंध जादू-टोना और ऊपरी ताकतों से होता है।
- शाम के समय में नमक और सुई भी नहीं देना ताहिए। इससे घर की तरक्की रूक जाती है और जीवन में कई तरह की परेशानी आती है।