[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

हिन्दू लड़की को लाया था किराएदार मुस्लिम युवक, कमरे में घुसे मोहल्ले वाले

gmedianews24.com/बिलासपुर: सरकंडा क्षेत्र के बंगालीपारा में पीएससी की कोचिंग करने आए छात्र के कमरे में एक युवती आपत्तिजनक की स्थिति में मिली है। दरअसल, मोहल्ले के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि युवक हर रोज नई-नई लड़कियों को लेकर आता है। साथ ही शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक चीजें मोहल्ले में फेंकता है।इस पर हिंदू संगठन के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद आनन-फानन में मंगलवार रात 11 बजे कोर्ट खोला गया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

बंगाली पार्क के खेत्रपाल गली में सरगुजा के लखनपुर में रहने वाला अर्श अली किराए का मकान लेकर पढ़ाई करता है। वह सरकंडा क्षेत्र के दिल्ली आइएएस एकेडमी कोचिंग क्लास में पीएससी की तैयारी कर रहा है। मोहल्लेवालों ने बताया कि युवक आए दिन अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लेकर आता है। उसकी कमरे में शराब और आपत्तिजनक सामान भी रहते हैं। साथ ही इस सामान को वह बाहर मोहल्ले में फेंक देता है।

मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को दी। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग और पुलिस की टीम मंलगवार को युवक के मकान पहुंचे। यहां का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी युवक अर्श अली एक हिंदू युवती के साथ बिस्तर पर मौजूद था। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे।

इसका लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल युवक और युवती के स्वजन को पूरे मामले की सूचना दी। इधर माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने रात 11 बजे युवक को सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा तिवारी के समक्ष पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। युवती को समझाइश के बाद स्वजन के हवाले किया गया है।

Related Articles

Back to top button