[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

Mahadev Satta Case : ED ने दुबई कनेक्शन का किया खुलासा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

gmedianews24.com/रायपुर। Mahadev Online Book Satta से जुड़े अंतरराष्ट्रीय अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ED रायपुर जोनल कार्यालय ने 21.45 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच (जब्त) किया है।

ED के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों में करीब 98.55 लाख रुपए की चल संपत्ति और भारत व दुबई में स्थित 27 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें आवासीय मकान, व्यावसायिक दुकानें, कृषि भूमि और लग्जरी अपार्टमेंट शामिल बताए गए हैं।

इन आरोपियों की संपत्तियां हुईं अटैच

ED की जांच में सामने आया है कि महादेव ऑनलाइन बुक का मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर है, जबकि उसका करीबी और फरार आरोपी रवि उप्पल दुबई से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। रवि उप्पल की दुबई स्थित लगभग 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है।

Related Articles

Back to top button