
gmedianews24.com/नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कुछ वस्तुएं यदि खाली रह जाएं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इसका असर सीधे तौर पर धन, स्वास्थ्य, पारिवारिक संबंधों और करियर पर पड़ता है। वास्तु मान्यताओं के अनुसार यदि इन वस्तुओं को हमेशा भरा हुआ रखा जाए तो मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
पर्स और तिजोरी कभी न रखें खाली
वास्तु शास्त्र में पर्स और तिजोरी को धन का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि इन्हें खाली रखने से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं और धन का प्रवाह रुकने लगता है। इसलिए पर्स में हमेशा कम से कम एक नोट और एक सिक्का अवश्य रखना चाहिए। इसी तरह तिजोरी में भी कुछ न कुछ धन होना चाहिए। कहा जाता है कि रात में सोते समय भी पर्स खाली नहीं होना चाहिए।
पूजा घर का जल पात्र
पूजा घर में रखा जल पात्र या कलश कभी खाली नहीं रखना चाहिए। खाली कलश को नकारात्मक ऊर्जा का कारण माना गया है। वास्तु के अनुसार इसमें ताजा पानी, फूल और आम के पत्ते रखने से घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जल पात्र खाली रहने से पूजा का फल भी कम हो जाता है।
बाथरूम की बाल्टी और लोटा
वास्तु मान्यताओं के अनुसार बाथरूम में बाल्टी या लोटा खाली छोड़ने से जल तत्व असंतुलित हो जाता है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, मानसिक तनाव और आर्थिक दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसलिए बाल्टी में हमेशा पानी भरा रखना शुभ माना गया है। कुछ लोग पानी बदलते समय मंत्र जाप करने की भी सलाह देते हैं।
अनाज का भंडार हमेशा भरा रखें
अनाज के डिब्बे या भंडार को खाली रखना भी अशुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे मां अन्नपूर्णा रुष्ट होती हैं और घर में अन्न व धन की कमी आने लगती है। वास्तु के अनुसार अनाज का डिब्बा हमेशा भरा रखना चाहिए और समय-समय पर उसमें नया अनाज डालते रहना चाहिए, ताकि घर में बरकत बनी रहे।
वास्तु शास्त्र में इन छोटी-छोटी बातों को अपनाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और सुख-समृद्धि प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।




