
gmedianews24.com/श्रीहरिकोटा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का वर्ष 2026 का पहला मिशन PSLV-C62 विफल हो गया है। यह रॉकेट 12 जनवरी को सुबह 10.18 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 16 उपग्रहों को लेकर प्रक्षेपित किया गया था।
ISRO प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने बताया कि लॉन्चिंग के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण रॉकेट अपने निर्धारित पथ से भटक गया, जिससे मिशन सफल नहीं हो सका।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 मई 2025 को भी ISRO का PSLV-C61 मिशन तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के चलते असफल रहा था। उस मिशन के तहत EOS-09 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को 524 किमी की सन-सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना था




