
gmedianews24.com/रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा और महासमुंद के धान खरीदी केंद्रों में चूहों द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये का धान नष्ट होने के मामले पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शायद अब सरकार चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी।
उन्होंने कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। सांसद ने कहा कि वीबीजी योजना से लोगों को रोजगार मिलेगा और अब मनरेगा के तहत 100 के बजाय 125 दिन का काम उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जनता को सीधा लाभ होगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी से जुड़े टेंडर प्रक्रिया के बिना कार्य और टेंपरेरी टॉयलेट निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों पर भी सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे सही साबित हो रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।




