
gmedianews24.com/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले साबरमती आश्रम का दौरा किया। दोनों नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और तस्वीर पर सूत चढ़ाया।
आश्रम भ्रमण के बाद जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने गेस्ट बुक में अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा, स्वतंत्रता की शक्ति में उनका विश्वास और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा में उनकी आस्था आज भी दुनिया को प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि गांधी की सोच न्याय और संवाद को बढ़ावा देती है तथा वर्तमान समय में उनके आदर्शों की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।
साबरमती आश्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे, जहां वे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 में शामिल हुए। सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दोनों नेताओं ने साथ में पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया।
काइट फेस्टिवल में सहभागिता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के पुराने हाईकोर्ट मेट्रो स्टेशन से गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे। इस दौरान वे पीएम सचिवालय से महात्मा मंदिर तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके पश्चात महात्मा मंदिर में ही प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है।




