
gmedianews24.com/नई दिल्ली। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। X ने अपने प्लेटफॉर्म से 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं, जबकि 600 अकाउंट डिलीट किए गए हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है, जब एक सप्ताह पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर X को पत्र लिखकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए थे।
सूत्रों के अनुसार, X ने भारत के कानूनों और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करने का आश्वासन दिया है। कंपनी ने साफ किया है कि आगे से प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जाएगी।
सरकार की सख्ती के बाद एक्शन
बीते कुछ दिनों से X पर सर्कुलेट हो रहे अश्लील कंटेंट को लेकर विवाद गहराया हुआ था। केंद्र सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए MeitY के जरिए X पर मौजूद आपत्तिजनक पोस्ट्स को चिन्हित किया था। इसके बाद X ने कंटेंट मॉडरेशन को लेकर अपनी नीति पर पुनर्विचार किया और संबंधित पोस्ट्स व अकाउंट्स पर कार्रवाई की।
Grok AI को लेकर उठा विवाद
हाल के दिनों में Grok AI को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। आरोप है कि कुछ यूजर्स Grok AI की मदद से अश्लील इमेज और कंटेंट जनरेट कर रहे थे। खासतौर पर महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरों का दुरुपयोग कर आपत्तिजनक कंटेंट तैयार किए जाने की शिकायतें सामने आई थीं। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफॉर्म की जवाबदेही तय करने के संकेत दिए थे।
X ने मानी चूक, कानून के तहत काम करने का वादा
सूत्रों का कहना है कि X ने यह स्वीकार किया है कि कंटेंट मॉडरेशन में चूक हुई और अब वह भारतीय कानूनों के अनुसार सख्ती से कार्रवाई करेगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए निगरानी तंत्र और मजबूत किया जाएगा।




