[metaslider id="31163"]
Featuredविदेश

तेहरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक, गोलीबारी में 217 प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा

gmedianews24.com/नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन उग्र होने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा सख्ती के आदेश दिए जाने की खबर है। आरोप है कि सुरक्षा बलों की गोलीबारी में अब तक 217 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

टाइम पत्रिका से बातचीत में एक स्थानीय डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राजधानी के सिर्फ छह अस्पतालों में कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है। डॉक्टर के मुताबिक, मृतकों में अधिकांश युवाओं की संख्या अधिक है और ज्यादातर की मौत गोली लगने से हुई है। बताया गया कि उत्तरी तेहरान के एक पुलिस स्टेशन के बाहर सुरक्षा बलों ने मशीन गन से अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि, वाशिंगटन डीसी स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी ने अब तक 63 मौतों की ही पुष्टि की है। एजेंसी का कहना है कि वह केवल उन्हीं पीड़ितों की गिनती करती है, जिनकी पहचान की जा चुकी है।

इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप
हिंसा की खबरों के बीच गुरुवार रात से ईरान के कई हिस्सों में इंटरनेट और फोन सेवाएं लगभग पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। इससे मृतकों की वास्तविक संख्या की पुष्टि को लेकर भी संशय बना हुआ है।

ट्रंप की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई जाती है और उनकी हत्या की जाती है, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। ट्रंप ने कहा, “अगर ईरान गोली चलाता है और प्रदर्शनकारियों को मारता है, तो अमेरिका उन्हें बचाने के लिए तैयार है।”

Related Articles

Back to top button