
gmedianews24.com/गरियाबंद। पीएम आवास योजना के कार्यों में गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। मई महीने में प्रोग्रेस रिपोर्ट में की गई अनियमितताओं की खबर सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने तुरंत जांच के आदेश दिए। चार सदस्यीय जांच टीम—पद्मिनी हरदेल, बुद्धेश्वर साहू, जितेंद्र पाठक और अजित शर्मा—ने देर रात तक संबंधित पंचायतों का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।
लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्ट में जिन पंचायतों का उल्लेख किया गया था, वहां जांच के दौरान गड़बड़ियां पाई गईं। रिपोर्ट के आधार पर जिला सीईओ के निर्देश पर मैनपुर जनपद सीईओ श्वेता वर्मा ने कठोर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खजूर पदर के आवास मित्र नरोत्तम यादव, सरईपानी के धनेश्वर यादव, नवापारा के प्रमोद कुमार नागेश, बजाड़ी के दयानंद यादव, मूचबहाल के सत्यवान साहू और धोबनमाल पंचायत के रोजगार सहायक खीरसिंह बघेल को आज सेवा से बर्खास्त कर दिया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना से जुड़े कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




