
रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। भारत सरकार ने दीपावली से पहले गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत 25 लाख नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें से छत्तीसगढ़ को 2 लाख 23 हजार नए कनेक्शन का लक्ष्य मिला है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन से जहां महिलाओं का स्वास्थ्य सुरक्षित हो रहा है, वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर नए कनेक्शन वितरण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारी जल्द ही पात्र परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाएंगे।




