
gmedianews24.com/कोरबा। जिले में चोरों ने एक के बाद एक दो गंभीर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पहली घटना जेंजरा के पास स्थित डेल्हीवेरी कोरियर कंपनी में हुई, जहां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने कार्यालय में घुसकर तिजोरी तोड़ दी और 1,17,000 रुपए नगद चुरा लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दूसरी घटना सुतर्रा गांव की है, जहां एक वनकर्मी के खाली पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। वनकर्मी दशहरा उत्सव में अपने परिवार के साथ गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं और कहा कि चोर दूरदराज इलाकों में रात के समय बेखौफ होकर वारदात करते हैं। इससे पहले भी तुमान क्षेत्र में इसी तरह की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है।




