[metaslider id="31163"]
Featuredविदेश

अफगानिस्तान में ड्रोन हमले से बढ़ा तनाव: पाकिस्तान ने कंधार में TTP ठिकानों पर हमला किया

gmedianews24.com/अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इन हमलों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है और अफगान तालिबान सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान ने अफगान सीमा के भीतर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिनका लक्ष्य TTP के ठिकाने थे। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान TTP के लड़ाकों को पनाह दे रहा है, जो पाकिस्तान में आतंकी हमले अंजाम देते हैं।

10 अक्टूबर को काबुल में हुए धमाकों को भी कुछ रिपोर्टों में पाकिस्तानी हवाई हमलों से जोड़ा गया है। इन घटनाओं को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के रूप में देखा जा रहा है।

तालिबान प्रशासन ने स्पिन बोल्दक में हुए कथित हमले पर अभी तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, अगस्त में नंगरहार और खोस्त में हुए कथित पाकिस्तानी हमलों के बाद तालिबान ने इस्लामाबाद के राजदूत को तलब कर वायुसीमा उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button