
gmedianews24.com/गुवाहाटी, 10 अक्टूबर। असम के प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले में स्टेट पुलिस की SIT/CID ने शुक्रवार को उनके दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों सुरक्षा अधिकारियों के नाम नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य हैं, जो लंबे समय से जुबीन गर्ग के सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूब गए थे। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया था, लेकिन अब मामले में जबरन डुबोने, जहर देने और आर्थिक साजिश के आरोप सामने आने से केस जटिल हो गया है।
इससे पहले 23 सितंबर को CM हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देश पर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में दूसरा पोस्टमॉर्टम कराया गया था, लेकिन 17 दिन बाद भी इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि रिपोर्ट सार्वजनिक करने से यह कानूनी दृष्टि से अमान्य हो जाएगी।




