
gmedianews24.com/अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को बगराम एयरबेस लौटाने की धमकी दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर तालिबान इस एयरबेस को अमेरिका को वापस नहीं करता, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।
ट्रंप ने यह संदेश अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका बगराम एयरबेस को चीन पर नजर रखने के लिए दोबारा नियंत्रण में लेना चाहता है।
वहीं तालिबान ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका को किसी भी सैन्य वापसी की अनुमति नहीं दी जाएगी। तालिबान की ओर से कहा गया कि अफगानिस्तान की संप्रभुता को किसी भी तरह से खतरे में नहीं आने दिया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह तनाव क्षेत्रीय राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अमेरिका और तालिबान के बीच इस मामले में कूटनीतिक हल निकलने की संभावना पर नजर रखी जा रही है।




