
gmedianews24.com/Vकोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन द्वारा रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा में आयोजित दो दिवसीय इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
कोरबा के लेबल अप एमएमए एकेडमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में दमदार मुकाबले खेले और उत्कृष्ट तकनीक के दम पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब आगामी 8 से 10 अगस्त तक नई दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।