
gmedianews24.com/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों में किन्नरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का है, जिसमें दुर्ग से रायपुर के बीच जनरल बोगी में एक यात्री से पैसे नहीं देने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने यात्री से मारपीट कर दी। इस हमले में यात्री दीपक घायल हो गया और उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी किन्नर को रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा और उसे जीआरपी के हवाले कर गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित यात्री दीपक सिंकदराबाद से रायपुर आ रहा था और हमला दुर्ग के बाद हुआ।
आरपीएफ के अनुसार, पिछले एक महीने में किन्नरों द्वारा की गई अवैध व आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अवधि में 120 से अधिक किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
कुछ दिन पहले भी किन्नर द्वारा मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था, जिसमें भिलाई आरपीएफ पोस्ट ने आरोपी को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया था।