
gmedianews24( source) : हिंदू धर्म में झाड़ू का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है। इसलिए हिंदू घरों में झाड़ू को भी सम्मान के साथ रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार जिन घरों में झाडू सही दिशा में और सही स्थान पर रखा जाता है, वहां हमेशा बरकत बनी रहती है। वहीं झाडू को गलत दिशा में रखने से माता लक्ष्मी आप से रूठ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने के लिए कौनसी दिशा सही है और कौन सी गलत।
झाडू है स्वच्छता का प्रतीक
झाडू से हम घर की गंदगी को दूर करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो नकारात्मकता को यह हमारे जीवन से दूर करता है। जिन घरों में स्वच्छता रहती है और जहां नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता वहां देवी लक्ष्मी स्वत: ही प्रवेश कर जाती हैं। इसीलिए झाड़ू को देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
किस दिशा में नहीं रखना चाहिए झाड़ू
झाडू को गलती से भी कभी ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) और आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में नहीं रखना चाहिए। इन दिशाओं में अगर आप झाडू को रखते हैं तो धन से जुड़ी कई परेशानियां आपको घेर सकती हैं। इसके साथ ही वास्तु दोष भी घर में उत्पन्न हो सकता है। इस दिशा में झाड़ू को रखने से घर के लोगों को मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए गलती से भी इन स्थानों पर आपको झाडू नहीं रखना चाहिए।
कहां रखना चाहिए झाड़ू
घर में झाडू रखने की सबसे सही जगह नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम दिशा) मानी गयी है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में रखा झाड़ू रखने से आपका जीवन व्यवस्थिति हो जाता है, साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आप प्राप्त करते हैं। आपके जीवन की कई परेशानियों को इस दिशा में रखा झाड़ू दूर कर सकता है। अगर इस दिशा में झाड़ू रखने की जगह न हो तो आप पश्चिम दिशा में भी झाड़ू रख सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
झाड़ू आपको कभी भी बेडरूम, पूजा घर, स्टोर रूम में भी नहीं रखना चाहिए। आप बाल्कनी में झाडू रख सकते हैं या इसके लिए एक अलग जगह बना सकते हैं। झाडू को लांघने से भी आपको बचना चाहिए और घर में झाडू इस तरह रखना चाहिए कि किसी की नजर उसपर न पड़ें। इन वास्तु नियमों का पालन करने से झाड़ू बरकत देने की वजह बन सकता है।