[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की खेत में रोपाई करते तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज

gmedianews24.com/सरगुजा। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इन दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने खुद की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे खेत में कुर्सी पर बैठकर धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं। मंत्री की यह तस्वीर वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।

मंत्री राजवाड़े ने अपने पोस्ट में लिखा कि “आज कामकाज की भीड़ से समय निकालकर खेत पहुंची। धान का थरहा उखाड़ते समय लंबे समय बाद मिट्टी की सुगंध मिली। अब वो दिन याद आता है जब हम पूरा परिवार मिलकर खेतों में रोपा लगाते थे। धान केवल फसल नहीं, हमारी अस्मिता है।”

इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा, “इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया?” विपक्ष का आरोप है कि यह केवल दिखावा है और किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में राजनेताओं के खेतों में काम करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। खुद को किसान के रूप में प्रस्तुत करने की यह शैली जनता से जुड़ने का एक प्रयास मानी जा रही है।

हालांकि, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पोस्ट को लेकर आम लोगों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे धरती से जुड़ाव और सादगी की मिसाल बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button