[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू वैन ने 6 लोगों को कुचला, 5 गंभीर घायल बिलासपुर रेफर

gmedianews24.com/जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा क्षेत्र के लटिया गांव में बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति, लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार गांव और बिलासपुर के रहने वाले हैं।

हादसे के बाद घटनाकारित वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन का चालक नशे में था और करीब 1 किमी तक अलग-अलग जगह में 6 लोगों को टक्कर मारी है। दरअसल, बिलासपुर की ओर से वैन, अकलतरा की ओर जा रही थी और लटिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को अलग-अलग टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। वैन में 4 लोग सवार थे, जिन्हें कुछ नहीं हुआ है। घटना के बाद घटनाकारित वैन को अकलतरा पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है।

Related Articles

Back to top button