
कोरबा : शहरवासियों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग का नया ठिकाना बनकर उभरा है गोदरेज का एक्सक्लूसिव इंस्पायर हब शोरूम, जिसका भव्य शुभारंभ 16 जुलाई 2025 को पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में बालाजी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गोदरेज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आरएम नरेश तलवानी (मुंबई), बीएम मयंक दीक्षित (नागपुर), एएसएम मनोज गुप्ता (रायपुर) एवं मार्केटिंग हेड सौरभ (नागपुर) विशेष रूप से मौजूद रहे।
शोरूम में गोदरेज के अत्याधुनिक, ट्रेंडिंग और उन्नत तकनीक से युक्त उत्पादों की विविध रेंज उपलब्ध है। खासतौर पर साइड बाय साइड फ्रिज ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिस पर कंपनी की ओर से ₹25,000 तक का विशेष कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
गोदरेज, जिसने 1958 में भारत में घरेलू फ्रिज निर्माण की शुरुआत की थी, आज विश्व के कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है। कंपनी की यह पहल कोरबा में ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवा और उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ग्राहकों को अतिरिक्त वारंटी, विशेष छूट, और विभिन्न वैरायटी का लाभ भी इस शोरूम में मिल रहा है। बालाजी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा शुरू किया गया यह शोरूम कोरबा के निवासियों के लिए भरोसेमंद और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग का नया गंतव्य बन गया है। इस शुभ अवसर पर संतोषी एवं अरुणा भी उपस्थित रहीं।
बालाजी इलेक्ट्रॉनिक के ऑनर रुपेश अग्रवाल ने कोरबा शहर वासियों से अपील किया है की एक बार कोरबा के इस नए और भव्यतम शोरूम में एक बार पधारकर कर सेवा का अवसर प्रदान करेंगे ।