
gmedianews24.com/रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा मजदूरों के लिए आयोजित बोरे-बासी तिहार को लेकर बड़ा वित्तीय खुलासा हुआ है। विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए सरकारी आंकड़ों में बताया गया कि करीब 50 हजार श्रमिकों को बोरे-बासी खिलाने पर सरकार ने लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
विधानसभा में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने यह जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक, इस आयोजन में एक व्यक्ति पर औसतन 1,795 रुपये खर्च किए गए, जबकि परोसे गए भोजन की लागत मात्र 32 रुपये प्रति व्यक्ति बताई गई।
क्या था आयोजन?
1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर बोरे-बासी तिहार का आयोजन पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर किया गया था। इसे ‘श्रम सम्मेलन’ का रूप देते हुए मजदूरों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और पारंपरिक भोजन से जोड़ने का उद्देश्य बताया गया था।