[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG Crime : शराब के नशे में धुत पिता घर आकर करने लगा झगड़ा, बेटे ने टांगी से गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाट

gmedianews24.com/रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिता-पुत्र के बीच झगडे ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब बेटे ने अपने पिता की गर्दन पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकेली निवासी माधुरी गबेल ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर और उसका पति संतोष गबेल शराब पीने का आदि है। आये दिन शराब के नशे में  घरवालों से लड़ाई झगड़ा करते रहता है। महिला में बताया कि 8 जुलाई की रात उसका बेटा कुस कुमार गबेल खाना खा रहा था, उसी समय संतोष गबेल नशे की हालत में टांगी लेकर घर पहुंचा।

महिला ने बताया कि इस दौरान पिता और पुत्र दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और दोनों लड़ाई झगड़ा करते हुए बाहर निकले, इसी बीच कुस गबेल ने अपने पिता संतोष गबेल के हाथ में रखे टांगी को लेकर अपने ही पिता के गले पर 3 से 4 बार वार कर दिया। टांगी के वार से जमीन पर गिरकर संतोष गबेल छटपटाने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे लहूलुहान हालत में खरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button