[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

ऑपरेशन सिंदूर में तीन दुश्मनों से लड़ा भारत: चीन-पाकिस्तान ने साझा की खुफिया जानकारी, तुर्किए ने दिए ड्रोन – लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह

gmedianews24.com/नई दिल्ली। डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत एक ही बॉर्डर पर तीन दुश्मनों से मुकाबला कर रहा था। पाकिस्तान मोर्चे पर डटा हुआ था, जबकि चीन और तुर्किये उसे हरसंभव समर्थन दे रहे थे।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बताया कि चीन ने पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराए और भारतीय सेना की रणनीतियों की लाइव अपडेट साझा की। “चीन ने हमें हथियारों की टेस्टिंग के लिए एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल किया,” उन्होंने कहा। वहीं तुर्किये ने पाकिस्तान को बैरेक्टर समेत कई आधुनिक ड्रोन उपलब्ध कराए, जिनका उपयोग भारत के खिलाफ किया गया।

उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में फिक्की के ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीस’ इवेंट में कहीं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत को मॉडर्न वॉरफेयर की चुनौतियों से रूबरू कराया और कई जरूरी सबक दिए।

Related Articles

Back to top button