
gmedianews24.com/रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ईडी की टीम सभी आरोपियों को रायपुर लेकर पहुंची है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल हो रहे इस केस के वांछित आरोपी सौरभ आहुजा की भी मौजूदगी की सूचना थी। हालांकि ईडी की दबिश की भनक लगते ही सौरभ आहुजा मौके से फरार हो गया।
ईडी अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क और धन शोधन के अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।