
gmedianews24.com/अभनपुर. शिक्षा के मंदिर को दागदार करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल परिसर में पढ़ाई के बजाय ‘शुरू हो जातिस मया के कहानी’ और ‘जीना हे त पीना हे’ जैसे फूहड़ गानों पर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना ने न केवल स्कूल की छवि को धूमिल किया है, बल्कि सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में स्थित परसदा (सोंठ) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है.
मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन और शाला विकास समिति ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. वीडियो बनाने वाले छात्र-छात्राओं को बुलाकर समझाइश दी गई और इंस्टाग्राम से वीडियो हटवा दिया गया. ग्राम स्तर पर भी इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में है.