
gmedianews24.com/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट क्षेत्र में देर रात बादल फटने के कारण आए सैलाब में 17 मजदूर बह गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब रात के एक बजे हुआ जब 17 मजदूर एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। अचानक बादल फटने की घटना से मौके पर मौजूद पानी की तेज धार में सभी मजदूर बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल मौके पर SDRF और पुलिस टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षेत्र में तेज बारिश और मलबा आने से हालात गंभीर बने हुए हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी है।
स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा दल भी मौके पर तैनात हैं, घटनास्थल के पास का क्षेत्र खाली कराया गया है। देर रात बड़कोट तहसील के यमुनोत्री क्षेत्र में भी भारी बारिश व अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। प्राथमिक सूचना के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि को बादल फटने की घटना हुई है जिसके कारण आसपास कई लोग फंसे हुए है।
बादल फटने से बड़ा नुकसान
सूचना के अनुसार नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कुछ स्थानों पर यमुनोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। स्यानचट्टी के पास नाले में मलवा आने से यमुना नदी का बहाव रुक गया है जिससे स्यानाचट्टी के निचले इलाके में बने होटलों को खतरा पैदा हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार तहसील बड़कोट के स्थान सिलाई वैण्ड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना मिलते ही उक्त स्थान हेतु एसडीआरएफ, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर बेजी जा चुकी है। सैलाब आने से निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर लापता बताये गये हैं। सर्च अभियान जारी है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास के मार्ग दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी हैं जिसके संबंध में NH बडकोट को अवगत करा दिया गया है।