
gmedianews24.com/दुर्ग। शहर में तीन किशोरों के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे परिजनों में गंभीर चिंता और भय का माहौल है। बीते 72 घंटे से तीनों छात्र बिना बताए घर से गायब हैं। परिजनों द्वारा सुपेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र सुपेला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बिना किसी सूचना के अचानक घर से निकल गए। जब लंबे समय तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के पास मोबाइल फोन भी नहीं है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया है।
फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। तीनों किशोरों के सुरक्षित लौटने की उम्मीद में परिजन थाने और घर के बीच भटक रहे हैं।




