gmedianews24.com/लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी है. विपक्ष एकजुट होकर वक्फ बिल का विरोध कर रहे है. इस बीच DMK सांसद ए राजा ने कहा, संसदीय मंत्री ने कुछ देर पहले बेहद गर्व के साथ स्पीच दी, लेकिन उनकी स्पीच JPC रिपोर्ट से मेल नहीं खाती. अगर रिपोर्ट से मैच हो जाएगा तो इस सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.
वहीं TMC सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने बिल का विरोध करते हुए कहा, वक्फ का हर अधिकार अल्लाह के पास है.डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, आज यह तय होगा कि देश इस देश के धर्मनिरपेक्ष मूल सिद्धांतों पर चलेगा या सांप्रदायिक ताकतों पर चलेगा.” ये वक्फ बिल असंवैधानिक है. इसे सदन के माध्यम से पूरे देश पर थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा, कुछ देर पहले बेहद गर्व के साथ भाषण दिया है.
डीएमके सांसद ने आगे कहा,ख्उन्हें (रिजिजू) इतनी बेतुकी कहानी कहने की हिम्मत कहां से मिली? अगर उनका भाषण जेपीसी रिपोर्ट से मेल खाता है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. ये कहानी गढ़ रहे हैं कि संसद वक्फ बोर्ड को दे दी गई होती. उन्हें इस बिल को पेश करने के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं मिला.