
gmedianews24.com/नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में दोहराया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म करना उनकी सरकार का लक्ष्य है. यह बयान बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के 20 से अधिक नक्सलियों को मारे जाने के बाद आया है.
गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि नक्सलवाद राजनीतिक समस्या नहीं है. इसे खत्म करना जरूरी है और एक साल के अंदर भारत सरकार इसे खत्म करके रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कर रही है, ताकि वहां के लोग मुख्य धारा के साथ जुड़ सकें. अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर की समस्या भी खत्म होने की कगार पर है, देश में हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है.




