[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG News : कपड़ा शॉप में आगजनी से 20 लाख का नुकसान, पहले हुआ विस्फोट फिर धधकती आग

gmedianews24.com/बिलासपुर : कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखी साड़ियां और कपड़े जलकर खाक हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर बिग्रेड की मदद से आग को काबू में किया गया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। आसपास के लोगों ने शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के 2 घंटे बाद आग में काबू पाया गया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। वहीं, करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

जोरापारा मोड़ पर नंदीश्वरी महादेव मंदिर के सामने प्रिया साड़ी सेंटर की दुकान है। दुकान संचालक श्याम दंडवते और उनके कर्मचारी रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इस दौरान दुकान के बाहर रोज की तरह कुछ लोग बैठे थे।

इस बीच उन्हें अंदर से कुछ फटने की आवाज आई, तब उन्होंने दुकान तरफ पलट कर देखा तब अंदर से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते दुकान के अंदर से धुओं का गुब्बार उठने लगा। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।

Related Articles

Back to top button